जीवन में सही फैसला लेना जरूरी है

jeevan mein sahi faisla lena jaruri hai

जीवन में सही समय पर सही फैसला लेना बहुत जरूरी है। हमारा एक फैसला हमारे जीवन को बदल कर रख देने की क्षमता रखता है। कभी कभी हमारे एक सही फैसले से हमारे जीवन को नई दिशा मिल जाती हैं, वहीं पर हमारा एक गलत फैसला हमें बर्बाद तक कर देता है। अतः जब भी कोई महत्वपूर्ण निर्णय करना हो, तो अपनी सोच को सकारात्मक रखकर, समझदारी से, पूरी पड़ताल के बाद, बहुत सोच विचार करके और आत्मविश्वास के साथ ही लें। क्योंकि जींदगी हमें बार बार मौके नहीं देती है। इसी तरह  क्रोध में, लापरवाही से, नासमझी से, जल्दबाजी में, और निराशा में लिये गए फैसले अकसर गलत साबित होते हैं।

हमें अपने जीवन में बहुत कुछ पाना होता है, और इसके लिए हम हर संभव प्रयास भी करतें हैं। फिर भी कभी कभी ऐसा भी एक पल आता है जब हम सही और गलत में उलझ कर रह जाते हैं,और क्या करें और क्या नहीं, ये निर्णय ही नहीं कर पाते हैं। ये वही एक पल होता है जो हमारी जिंदगी को बदल देता है। यहां पर यदि हम चूंक गए तो फिर परिस्थितियों को संभालना मुश्किल हो सकता है। इसलिए बहुत सावधानी से ही निर्णय ले।

जब हम छोटे होते हैं, तो हमारे लिए हमारे बड़े ही फैसले लेते हैं, और बहुत  ही छोटी छोटी बातों पर लिये गए ये फैसले अक्सर सही होते हैं। परंतु जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं, विषय भी गंभीर होते जाते हैं और हम अपने फैसले खुद ही करनें लगते हैं। हमें जीवन के हर पड़ाव पर फैसले लेने होते हैं।कभी खुद के लिए तो कभी हमारे अपनों के लिए।

हम हर दिन कई छोटे बड़े फैसले लेते रहते हैं, इनमें से कुछ हम खुद ही कर लेते हैं तो कुछ फ़ैसले सामुहिक रूप से लिए जाते हैं। यह विषय की गंभीरता और संवेदनशीलता पर निर्भर करता है कि   यहां पर हमें अकेले ही निर्णय लेना है या फिर सबके साथ मिलकर।

फिर भी जहां तक संभव हो, हमें अपने जीवन के महत्वपूर्ण फैसले खुद ही लेने की कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि जितना हम खुद को जानते हैं, उतना कोई अन्य नहीं जान सकता है।हम अपनी  क्षमताओं और कमियों को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला करते हैं तो उसकी जिम्मेदारी भी हमारी ही हो जाती है। इसलिए हमारी सफलता या असफलता की जिम्मेदारी भी हमारी ही हो जाती है। इसलिए असफल होने पर दूसरों को दोष ना देकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु हम और अधिक मेहनत करने लगते हैं।

हमें अपनी निर्णय क्षमता को भी बढ़ाना चाहिए। जिंदगी, किसी भी विषय पर हमारे लिए अनेक विकल्प रखती है। उनमें से  कौन सा विकल्प हमारे लिए हितकर होगा, यह हमें समझ में आ गया तो यही हमारी निर्णय क्षमता को दर्शाता है।

हमें छोटे छोटे निर्णय लेने से शुरुआत करनी चाहिए, धीरे धीरे हमारा आत्मविश्वास इतना बढ़ जाएगा कि हम इस काबिल हो जाएंगे कि बड़े से बड़ा फैसला भी निसंशय कर सके। साथ ही एक बार जो फैसला कर लिया उस पर ही कायम रहना चाहिए, क्योंकि यह जरुरी नहीं है कि हमारा कोई फैसला किसी अन्य व्यक्ति को सही लगे।

किसी भी अचानक आई मुसीबत में हमें त्वरित क्या क़दम उठाना चाहिए, इसका फैसला हम तुरंत कर सके इतना आत्मविश्वास हमारे अंदर होना चाहिए। किसी भी बीमारी,अनहोनी या दुर्घटना के समय हम अपना मनोबल कैसे बनाएं रख सकते हैं, हमारा सबसे पहला काम क्या होना चाहिए, हमें किन लोगों की सहायता लेनी चाहिए, सबसे पहले किसे फोन करके बताना चाहिए, आदि ऐसे के प्रश्न है, जो  हमारे दिमाग में तुरंत ही आने चाहिए साथ ही ऐसी परिस्थिति में हम क्या फैसला करते हैं, यह सर्वथा हमारी निर्णय क्षमता पर निर्भर करता है।

हमारे जीवन में कुछ ऐसे भी फैसले होते हैं, जिनसे हमारा भविष्य जुड़ा होता हैं। जैसे कि करियर संबंधित निर्णय, जो कि बहुत ही सोच समझकर, होशियारी से और अपनी क्षमताओं और अक्षमताओं को मद्देनजर रखते हुए ही लेने चाहिए क्योंकि इन पर ही हमारा भविष्य निर्भर करता है। कभी कभी हमारी रुचि एक से अधिक विषयों में होती है, उनमें से कौन-सा विषय हमारे लिए सबसे सही रहेगा, या किस विषय का केरियर के आप्शन के लिए चुनाव करना चाहिए इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। यहां पर की गई छोटी-सी चूक भी हमें बहुत भारी पड़ सकती है। साथ ही, किसी अन्य के कहने पर, या दिखावे के चक्कर में कोई भूल ना कर बैठें। मेरे मित्र ने यह राह चुनी है, तो मैं भी यही करुंगा ऐसा नहीं सोचे। क्योंकि आपके मित्र ने अपनी रुचि और क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए वो राह चुनी है, जो उसके लिए ठीक होगी पर जरुरी नहीं है कि वह आपको भी सफलता की मंजिल तक पहुंचा दे।

शादी जैसे गंभीर विषय पर भी फैसला सोच समझकर करना चाहिए, क्योंकि इसी फैसले पर हमारी आगे की जिंदगी निर्भर करती है। कोई भी फैसला करते समय हमें अपनी पसंद नापसंद को ध्यान में रखना चाहिए, ताकि हम अपने साथ साथ किसी और का जीवन बर्बाद न कर बैठे। साथ ही परिवार की तथा अन्य जरूरी जांच पड़ताल के बाद ही कोई फैसला करना चाहिए। यहां पर भी जल्दबाजी और लापरवाही से लिया गया फैसले से जीवन तबाह हो सकता है।

वैसे तो जीवन में ऐसे कई क्षेत्र है जहां आए दिन हम कुछ ना कुछ फैसले लेते रहते हैं। याद रखें कि हमारे एक फैसले पर हमारी और शायद किसी और की भी जिंदगी जुड़ी हुई हो सकती है। इसलिए सही समय पर,सोच समझकर, होशियारी से और गंभीरता से ही कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले।

जरुर पढ़िए

सकारात्मक सोच उन्नति का मार्ग