सुकन्या समृद्दि योजना क्या है, कैसे कर सकते है आवेदन

हमने देखा है कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार जनहित हेतु हमेशा कई नई – नई योजनाएं लाती रहती है। ऐसी ही एक योजना जो साल 2015 मे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई थी जिसे हम ओर Sukanya Samriddhi Yojana के नाम से जानते है। सुकुन्या समृद्वि योजना जैसे की नाम से ही पता चलता है की यह योजना लडकियों के लिए ही है। इस योजना मे लडकियो के जन्म से लेकर उनकी शादी होने तक के खर्चे को मैनेज करने के लिए एक निश्चित राशि का बीमा करवाया जा सकता हैं। केन्द्र सरकार द्वारा लागू इस योजना मे क्या फायदा मिलेगा व किन – किन को फायदा मिलेगा उसके बारे मे हम आपको इस लेख के माध्यम से बता रहे है जिसे आप आसानी से समझ सकते है व इस योजना का फायदा उठा सकते है। अतः आप इस लेख को अंत तक पढे ताकि आपको इस योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल सकें।

क्या है सुकन्या समृद्दि योजना? (What is Sukanya Samriddhi Yojana?)

देश मे लडकियो के लिए कई ऐसी योजनाएं है जो लडकियो को उनके जन्म से लेकर शादी तक के खर्चे के लिए मदद करती है। यह योजना ऐसी ही है जिसमे देश की बेटियो के लिए अपनी पढाई से लेकर शादी तक के खर्चे के लिए Post Office मे खाता खोलना ओर उसमे आपको कुछ निश्चित राशि जमा करवानी होती है। इस योजना के तहत आप Post office या अन्य मान्यता प्राप्त Banking संस्थान मे अपना खाता खुलवा सकते है ओर उसमे बचत के तौर पर न्यूनतम राशि 250 रूपये ओर अधिकतम राशि 1.5 लाख रूपये जमा करवा सकते है। इस योजना के उद्देश्य मे बेटियों के भविष्य के लिए एक बचत के समान योजना है। इस योजना मे जिस बैंकिग संस्थान या Post Office मे आपने खाता खुलवाया है उसमे आपको 7.6 प्रतिशत तक का सालाना ब्याज मिलेगा जो की इस राशि के साथ जुडता जायेगा ओर इसमे चक्रवृति ब्याज मिलेगा जिससे आपकी बचत के साथ एक फायदे के आसार को बढावा देता है। इस योजना मे पूर्व मे 8.4 प्रतिशत तक का सालाना ब्याज दिया जाता था परन्तु अब इस योजना मे लाभार्थी के खाते मे जमा राशि पर 7.6 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा। यह सुकन्या समृद्दि योजना उन लोगो के लिए अच्छी है जिनकी कमाई कम है।

किस प्रकार से करना होगा किस्तो का भुगतान (How to pay the installment in the scheme)

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्दि योजना का लाभ लेने के लिए आपको एक खाता खुलवाना होगा जो की Post Office या किसी भी बैंक मे हो सकता है। उस बैंक मे आपको हर माह किस्त बचत के तौर पर जमा करवानी होगी या आप इसे एक मुश्त राशि जैसे FD के तौर पर भी करवा सकते हैं। इस योजना मे पूर्व मे कम से कम जमा राशि 1000 थी पर अब इस राशि को घटाकर 250 रूपये प्रतिमाह कर दीया है। इस योजना मे आप अधिकतम 1,50,000 तक का निवेश हर साल कर सकते है इससे ज्यादा नही ओर वही कम से कम आपको 250 रूपये निवेश करने की योजना है। इस योजना मे आपको यह जानना भी जरूरी है की जब भी आप इस योजना मे इनवेस्ट करे तो इसमें ध्यान रखे कि इसमे निवेश की सीमा 21 साल की है इसके बाद आपका पूरा पैसा आपको मिल जाएगा , इससे कम समय के लिए आप इसमे इनवेस्ट नही कर सकते। कुछ स्तिथि में आप यह पैसा वापस ले सकते हैं और खाता बंद करवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में आप कब निकल सकते हैं पैसा (When can you withdraw your amount)

अगर आप समय से पूर्व इस योजना से पैसा निकालना चाहते हैं तो आप अपना पैसा निम्न स्तिथि में निकाल सकते है।

  • अगर किसी भी दुर्घटनावश लड़की या उसके माता-पिता में से किसी एक कि मृत्यु हो जाती हैं तो उसके बाद कोई एक उस खाते को बंद करवाकर वो पैसा निकाल सकते हैं।
  • लड़की अगर अपने अच्छे भविष्य के लिए आगे पढ़ाई करना चाहती हैं तो उस स्तिथि में इस योजना के जमा पैसो की 50 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं।
  • अगर लड़की की शादी के लिए आपको पैसों की आवश्यकता हो तो आप उन पैसे को लड़की के 18 वर्ष की उम्र होने के बाद निकाल सकते हैं, जिसके लिए आपको एक affidavit देना होगा कि लड़की की आयु 18 वर्ष से ऊपर हैं और वो बालिग हैं।

सुकन्या समृद्दि योजना के लिए कौन होगा पात्र ? (Who will be eligible for Sukanya Samriddhi Scheme)

अगर आप भी यह जानने के लिए इच्छूक है कि सुकन्या समृद्दि योजना के लिए  कौन होगा पात्र तो हम आपको यह भी बता रहे है की इस योजना मे कौन आवेदन कर सकता है ओर कौन नही, चलिए देखते है।

  • अगर आप इस योजना मे आवेदन करने की सोच रहे है तो आपको यह जानना जरूरी है कि इस योजना मे केवल वह लोग ही आवेदन कर सकते है जो अपना जीवन गरीबी के नीचे यापन कर रहे है, हालांकि यह जरूरी नही की आवेदक गरीबी रेखा के नीचे हो।
  • सुकन्या समृद्दि योजना मे आवेदन करने के लिए यह जरूरी है कि घर मे 2 लडकिया ही होनी चाहिए, अगर किसी के परिवार मे 2 से अधिक लडकिया है तो फिर आप इस योजना के लिए अपात्र हो सकते है। इस योजना के अन्तर्गत परिवार की केवल 2 लडकिया की फायदा उठा सकते है। अगर किसी परिवार मे 2 जुडवा लडकिया है तो उस स्थिति मे परिवार की 3 लडकियों का फायदा मिलेगा क्योंकि इस स्थिति मे दो जुडवा लडकियो को एक ही माना जाता है।
  • सुकन्या समृद्दि योजना के अन्तर्गत जो भी आवेदन करना चाहता है वह भारत का ही नागरिक होना चाहिए।
  • सुकन्या समृद्दि योजना के अन्तर्गत आवेदन करने के लिए कोई उम्र की बन्दिश नही है, परंतु अगर लड़की की उम्र 10 साल या इससे कम हैं तो आप इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाकर इसका लाभ ले सकते है।

सुकन्या समृद्दि योजना मे जमा पर कितना मिलेगा ब्याज?

सुकन्या समृद्दि योजना के अन्तर्गत आपको यह जानना की आपके द्वारा बैंक मे जमा करवाये गये पैसो पर कितना ब्याज मिलेगा तो आपको बता दे कि दस योजना के अन्तर्गत पूर्व मे 8.4 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता था पर अब इस योजनो मे लाभ को घटाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया है।

उदाहरण के तौर पर देखा जाये तो, मान लो आप April 2020 से हर महिने 500 रूपये इस योजना मे इनवेस्ट करेंगे तो आपको साल के अंत March 2020 में 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा जिसमे 247 रूपये ब्याज मिलेंगे। कुल आपका साल का 6000 + 247 रुपये मिलके 6247 रुपये मिलेंगे।

सुकन्या समृद्दि योजना मे खाते का संचालन (Who will manage the account)

इस योजना मे जब कोई आवेदक करता है ओर लडकियां नाबालिग होती है तो उस स्थिति मे उन लडकियों के खातो का संचालन उनके माता – पिता द्वारा किया जायेगा। ओर जब लड़की बालिग हो जायेगी यानि 18 साल की उम्र साल से ज्यादा हो जायेगी तो उस स्थिति मे उन खातो को संचालन वह स्वयं लड़कियों द्वारा किया जा सकता हैं।

सुकन्या समृद्दि योजना मे कैसे करे आवेदन ( How to apply for Sukanya Samriddhi Scheme )

अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ जयादा करने की जरूरत नही आपको बस अपने नजदीकी Post office या बैक मे जाकर सुकन्या समृद्दि योजना के अन्तर्गत एक खाता खुलवाना होगा ओर उसके बाद आपको उस खाते मे निवेश करना है। इसके अतिरिक्त इसके लिए आपको कही जाकर आवेदन करने की जरूरत नही है।

सुकन्या समृद्दि योजना के विशेषताएं (Features of Sukanya Samriddhi Scheme)

सुकन्या समृद्दि योजना के कुछ मुख्य उद्देश्य निम्न है जिन्हे आप समझ सकते है। वैसे तो इस योजना का मुख्य उद्देश्य लडकी के जन्म से शादी तक पैसो की कमी नही आने देना है ओर साथ ही उनकी शादी तक उसकी पढाई न रूके इसका भी ध्यान रखा जायगेा। सुकन्या समृद्दि योजना के कुछ मुख्य उद्देश्य जो आपको जानने जरूरी है।

  • इस योजना के अन्तर्गत लडकी के जन्म से शादी तक के पूरे खर्चे को मैनेज करना इस योजना का उद्देश्य है।
  • इस योजना मे खाता कोई भी आसानी से अपने नजदीकी पोस्ट आॅफिस या बैंक मे खुलवा सकते है ओर कम से कम 250 रूपये ओर ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 तक का निवेश कर सकते है।
  • इस योजना मे कन्या भ्रुण को रोकना व इस अभिषाप से देश को मुक्त कराना भी है। कई बार देखा गया है की पैसो की कमी के चलते लडकियो के कन्या भ्रुण को भी बढावा मिलता है पर इस योजना मे कन्या भ्रुण हत्या पर रोक लगाना है।

सुकन्या समृद्वि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required document for Sukanya Samriddhi Scheme)

इस योजना के लिए जरूरी दस्तावेज जो आवश्यक है इस योजना का फायदा उठाने के लिए।

  • इस योजना मे जिस भी कन्या का खाता खुलवाना है उसकी उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए।
  • लडकियों के माता – पिता की तस्वीर, फोटो 6 माह पूराना न हो।
  • लडकियो के जन्म प्रमाण पत्र।
  • परिवार का मूल निवास
  • जो इस योजना मे पैसे जमा करवायेगा उसका आईडी प्रुफ जैसे आधार कार्ड इत्यादी।
  • इस योजना में आवेदन हेतु लड़की के 2 नए फ़ोटो चाहिये होते हैं।
  • लड़की के माता – पिता के आधार कार्ड की भी आवश्यकता होती हैं।

सुकन्या समृद्दि योजना के अधीन बैंक (Banks under this scheme)

देश मे इस योजना के अधीन कुल 28 बैंक है जिनमे आप इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते है।

  • इलाहाबाद बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • ऐक्सिस बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
  • बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
  • कॉर्पोरेशन बैंक (CB)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
  • केनरा बैंक
  • देना बैंक ( Currently Under Bank of baroda bank )
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
  • भारतीय बैंक (BB)
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • आईडीबीआई बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • सिंडीकेट बैंक (SY Bank )
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ) ( Currently under SBI )
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • विजय बैंक ( Currently Under Bank of baroda bank )

सुकन्या समृद्दि योजना के लाभ (Benifits of Sukanya Samriddhi Yojana)

अगर आप भी इस सुकन्या समृद्दि योजना के फायदो के बारे मे जानना चाहते है तो इस योजना के फायदो को नीचे जरूर पढ़े।

  • इस योेजना मे 10 साल की उम्र की लडकियो का लाभ दिया जायेगा।
  • इस योजना मे निवेश करने की अधिकतम राशि 1,50,000 सालाना हो सकती है इससे ज्यादा नही।
  • इस योजना के तहत गरीब लडकियों का भविष्य सुरक्षित किया जायेगा जिससे व भविष्य मे अपने लिए कुछ अच्छी कर सकती है।

निष्कर्ष

अगर आपके भी घर मे या आस पडौस मे कोई लडकी है जिसकी उम्र 10 साल से कम है तो आप या वो परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। यह एक सरकारी योजना है जिसका फायदा आसानी से कोई भी गरीब परिवार ले सकता है।

FAQ

Que. क्या सुकन्या समृद्धि योजना के लिए online आवेदन किया जा सकता हैं?

Ans.  इस योजना के लिए कोई ऑनलाइन आवेदन की आवश्यकता नही होती है इसमे आप अपने नजदीकी बैंक और post office में जाकर खाता खुलवा सकते हैं।

Que. सुकन्या समृद्धि योजना में कितने साल तक पैसा जमा किया जा सकता हैं?

Ans. 21 साल तक निवेश किया जा सकता है लेकिन अकाउंट का maturity का अवधी 21 साल है | माता पिता बेटी को 14 साल होने तक ही निबेश कर सकते है और उसके बाद बाकि 7 साल 7.6%  सालाना के हिसाब से interest मिलेगा |

Que. सुकन्या समृद्धि योजना में कितना ब्याज मिलता है ?

Ans. इस योजना में 2020 में 7.6 प्रतिशत तक ब्याज मिलता हैं, पहले इसमे ब्याज की दर 8.4% थी पर अब घटाकर 7.6% कर दी हैं।

Que. क्या 2 लड़कियों के सुकन्या समृद्धि खाते एक साथ खुलवा सकते हैं?

Ans. इस योजना में परिवार की 2 लड़कियों को फायदा दिया जाता हैं। इसमे 1 लड़की का 1 से अधिक सुकन्या समृद्धि खाता नही खुलवाया जा सकता।

Que. क्या सुकन्या समृद्धि खाते से लड़की के माता पिता पैसे निकाल सकते है?

Ans. इस योजना में जमा की अवधि 21 साल हैं उससे पहले किसी भी प्रकार से राशि नही निकाल सकते और 21 साल लड़की पैसे निकाल सकती हैं उस समय लड़की को अपना पहचान पत्र और नागरिकता प्रमाण पत्र जैसे मूलनिवास प्रमाण पत्र देना होगा। अगर अपनी लड़की की पढ़ाई के लिए आप पैसा निकालना चाहते हैं तो कुल जमा राशि का 50 प्रतिशत निकाल सकते हैं।

Leave a Comment