TPM 2.0 Kya Hai ? TPM 2.0 को कैसे enable करे?

जब से Microsoft ने window 11 की घोषणा की है तब से सब बोहोत ही बेसब्री से उसीका इन्तेजार कर रहे है | Microsoft ने और एक बात window 11 के बारेमें बाताया की बिना TPM के window 11 कंप्यूटर में install नही हो पायेगा | इसीलिए सब यह जानना चाहते हे की आखिर ये TPM 2.0 kya hai? अगर दोस्तों आप भी सर्च करते हुए यंहा आए हें तो बिलकुल सही जगह आए है |

आगे हम देखंगे की TPM 2.0 Kya Hai? TPM को कैसे कंप्यूटर में enable करे?

माइक्रोसॉफ्ट के घोषणा के मुताबिक window 11 को install करने के लिए TPM 2.0 का होना जरुरी है. जब भी window 11 को आप अपने कंप्यूटर में install करे जरुर ये जाँच ले की आप के कंप्यूटर में TPM 2.0 enable है या नही. अगर आपके कंप्यूटर में TPM ON नही होगा तो window 11 install नही हो पायेगा |

TPM 2.0 kya hai?

TPM 2.0 के बारेमें जान ने से पहेले यह देख लेते है की ये TPM का FULL FORM क्या है. TPM मतलब Trusted Platform Module

TPM 2.0 कंप्यूटर के (Laptop या PC) के motherboard का एक chip है जो आपके कंप्यूटर के hardware का security बढ़ता है. यह device आपके cryptoprocessor को सुरक्षित करता है जो की एक microcontroller है बिषेशरीती से integrated cryptographic key के जरिये से hardware को सुरक्षित करती है |

TPM 2.0 का मुख्य उधेश्य क्या है?

Trusted Platform Module का मुख्य उधेश्य यह है की अपने उपयोग करने वालो के credential, डेटा और encryption key को सुरक्षित रखना. इसी वजह से साइबर attacker डेटा के साथ कोई छेड़छाड़ नेही कर सकते |

TPM 2.0 या उसका version कैसे check करे?

अबतक हमने देखा की TPM 2.0 क्या है और उसका मुख्य उधेश्य के बारेमें . अब आगे जानेंगे की Trusted Platform Module को check कैसे करे की आपके PC या Laptop में उपलब्ध है या नही?

TPM या उसका version check करने के लिए आपको कुछ steps Follow करने होंगे |

Step 1 :- सबसे पहेले अपने PC या Laptop को On करें

Step 2 :- Window के स्क्रीन में जाने के बाद keyboard में Window + R button को दबाना है . दबाने के तुरंत बाद आपके सामने Run Command का पॉप-उप बॉक्स खुल जायेगा

TPM Run command
TPM Run

Step 3 :- वंहा पर आपको tpm.msc टाइप कर देना है और enter key दबा देना है

Step 4 :- Trusted Platform Module (TPM) management Window खुल जायेगा अगर आपके PC/Laptop में TPM रहेगा. अगर नही होगा तो error दिखायेगा

Step 5 :- TPM Management on Local computer के window में TPM Manufacturer Information के section में आपको TPM का version मिल जायेगा

TPM Version

दूसरा तरीका TPM का version Check करने का window 10 में

  • अपने कंप्यूटर को start कीजिये
  • Window स्क्रीन के search बार में device manager type कीजिये
  • Device manager में click कीजिये
  • Device manager का window खुल जायेगा
  • वंहा security devices में click कीजिये
  • Trusted Platform Module 2.0 या Trusted Platform Module 1.2 जो भी version होगा आप देख सकते है
Trusted Platform Module 2.0

TPM 2.0 को कैसे enable करे?

TPM अपने Laptop में enable करने का steps

  1. पहेले अपने PC/Laptop को स्टार्ट करिए
  2. Boot होते टाइम F2 key को दबाके रखिये ताकि BIOS menu खुल सके . (किसी कंप्यूटर में F2 के जगह दूसरा key भी हो सकता है F1 से F12 तक का कोई भी key वह आप चेक कर लीजिये – Dell में F2, HP में esc key)
  3. फिर Security Tab में Click करिए
  4. Security section में TPM security section में Down Arrow key को press करके जाईये
  5. <enter> key को press कीजिये
  6. Right Arrow key को press करके setting को On कर दीजिये
  7. TPM अब enable हो जायेगा
  8. F10 press करके save करके Exit हो जाईये या फिर Down Arrow key के सहायता से exit को press कीजिये
  9. अपने PC/Laptop को reboot कीजिये

TPM को Clear कैसे करे?

  • पहेले start button में क्लिक कीजिये
  • फिर Settings में click कीजिये
  • Settings का window खुल जायेगे वंहा सबसे निचे Update & Security आप्शन में Click करिए
  • Window security आप्शन में click करिए
  • उसके बाद device security को click करिए
  • अब आपके सामने device security का window खुल जायेगा वंहा Security processor के निचे security processor details में click करिए
  • अब security processor troubleshooting को select करके click कीजिये
  • वंहा Clear TPM के निचे Clear TPM button में click करिए
  • आपका TPM clear हो जायेगा
TPM को Clear कैसे करे

Conclusion

दोस्तों अबतक हमने इस आर्टिकल में जाना की TPM 2.0 Kya hai? और TPM 2.0 को कैसे enable करे. आनेवाले समय में TPM security को ज्यादा मेहेत्वो दिया जायेगा क्यूंकि इसका security फीचर बोहोत ही अच्छा है|  इसिलिए TPM chip को Hack करने में बोहोत ही मुस्किल होगा | आशा करता हूँ की आपको ये लेख पसंद आया होगा |

FAQ

TPM 2.0 क्यूँ जरुरत है?

TPM 2.0 अपने उपभोक्ता का encryption keys को सुरक्षित रखता है| वह हार्डवेयर के मदद से एक ऐसा barrier बना देता है जिसे hackers को डेटा चोरी करने में मुस्किल हो जाता है | इसीलिए Trusted Platform Module की जरुरत है|

क्या में TPM को enable या disable करूँ?

अगर TPM security को enable करते है तो आपका ही फायेदा होता है क्यूंकि आपको ये अच्छी security देता है | इसको disable करना बिलकुल भी उचित नही रहेगा क्यूँकी यह आपके सिस्टम के सिक्यूरिटी को कमजोर कर देता है |

क्या TPM clear करना सही है?

TPM को clear करने से उसके साथ जुडे हुए सारे keys और इनफार्मेशन जिसको वह protect करता था सब डेटा loss हो जायेगा. इसीलिए इसीको clear करना सही नही रहेगा| फिर भी अगर आप clear करना चाहते है तो पहेले उसका backup ले और फिर उसको clear करे ताकि आपका डेटा loss नही हो पाए |

Exit mobile version