नमस्कार दोस्तों
में जॉर्ज आपको मेरा हिंदी ब्लॉग में स्वागत करता हूँ | हिंदी सुचना एक ब्लॉग है जो की हिंदी में सुचना प्रदान करती है | में हमेशा से Sharing और Caring में बिश्वास रखता हूँ | इसीलिए में अपने ज्ञान को दुसरो से बांटू ताकि दुसरोको भी इसका लाभ मिल सके यह सोच रखता हूँ |
Margaret Fuller ने कहा है “अगर आपके पास ज्ञान है, तो दुसरो को भी अपना मुहोमबतियां इससे जलाने दो ”
किसीने कहा है, “यदि तू ने ज्ञान को औरो को नही दिया, तोह व्यर्थ ही प्राप्त किया है” |
ब्लोगिंग करने की चाह मुझे २०१४ से ही हमेशा से रही है लेकिन विपरीत परिस्तितियो के चलते में ब्लोग्गिं कर नेही पाया | लेकिन हमेशा से कुछ न कुछ ब्लॉग्गिंग में करता रहेता था | मैंने कई सारे ब्लॉग बनाये कुछ सफल रहा कुछ असफल | लेकिन मैंने हार कभी नही मानी और आगे बढ़ता ही गया |
ज्ञान बाँटने का प्रबल इच्छा के चलते मुझे फिर से ब्लॉग्गिंग करने पर मजबूर कर दिया |
इसीलिए आइये ज्ञान का आदान-प्रदान करे और एक दुसरे को बढ़ने में मदद करे |