अवतरण चिह्न या उद्धरण चिन्ह: परिभाषा, भेद और उदाहरण – Avtaran Chinh in Hindi

Avtaran Chinh
Avtaran Chinh

अवतरण चिह्न या उद्धरण चिन्ह: आज के इस लेख में हम अवतरण चिह्न या उद्धरण चिन्ह के बारे में बात करने वाले है दरअसल यह हिन्द्दी भाषा में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न चिन्हो में से एक चिन्ह का नाम है जिनका इस्तेमाल भाषा को लिखित रूप से समझने में सयता करता है जी हाँ इन चिन्न्हो के बिना भाषा के लिखित रूप को समझ पाना मुश्किल होता है |

इसलिए आज हम यहाँ आपको बताएँगे की  अवतरण चिह्न किसे कहते है (Avtaran Chinh in Hindi), अवतरण चिह्न की परिभाषा क्या है तथा अवतरण चिह्न के भेद कितने है तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते है |

अवतरण चिह्न या उद्धरण चिन्ह किसे कहते है

अवतरण चिह्न को ही उद्धरण चिन्ह (“….”) भी कहा जाता है। किसी भी लिखित भाषा में इन चिन्हों का बहुत महत्व होता है, इन चिन्हों का प्रयोग इसलिए किया जाता है ताकि किसी अन्य व्यक्ति या स्रोत द्वारा कहे गए शब्दों को कोट (quote) किया जा सके। इसका उद्देश्य अन्य लोगों को ओरिजिनल वाक्यों या शब्दों की प्राथमिकता और महात्व की जांच करने में मदद करता है।

इसे वाक्यांश, विशेषण, प्रसिद्ध कथन या सांकेतिक विवरण के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आप एक लेख में किसी प्रमुख व्यक्ति के बोल लिख रहे हैं तो आप एक उद्धरण चिन्ह का प्रयोग करके उस व्यक्ति के शब्दों को कोट (quote) कर सकते हैं। यह उद्धरण पाठकों को उस व्यक्ति द्वारा कहे गए वाक्यों को पहचानने और संदर्भित करने में मदद करता है।

उद्धरण चिन्ह की परिभाषा

ऐसे वाक्य जिसे हमें ज्यों का त्यों लिखना होता है या कोई प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम या पुस्तकों या वस्तुओ का जिक्र करना हो,  तो उस समय हम उद्धरण चिन्ह का इस्तेमाल करते हैं। जैसे कि कोई महान हस्ती या प्रसिद्ध व्यक्ति कोई बात कहता है या पुराने जमाने में कोई कवि या कोई लेखक या कोई वैज्ञानिक ने कोई बात ऐसी कही हो, जिसे हम आज किसी को समझाने के लिए प्रयोग करते हैं तो ऐसी स्थिति में उद्धरण चिन्ह (“….”) का प्रयोग करते है।

आसान भाषा में कहें, तो किसी ऐसे व्यक्ति की बात या कथन,  जो वह पहले कह चुका है, उनकी इन्हीं बातों को उन्हीं के शब्दों में लिखित रूप से समझाने के लिए इन चिन्हों का प्रयोग किया जाता है। उद्धरण चिन्ह को अंग्रेजी में ‘Inverted Comma’ कहा जाता है और इसे हिंदी में विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे युगल पाश, उल्टा विराम या उप विराम आदि।

जैसे की –

  • “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा”
  • “स्वच्छ भारत अभियान”
  • “लड़की बचाओ, लड़की पढ़ाओ”

अवतरण चिह्न के उदहारण क्या है

यहां नीचे हम उद्धरण या अवतरण चिह्न से संबंधित कुछ उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। जिनके माध्यम से आप अच्छी तरह से समझ जाएंगे, कि इन चिन्हों का इस्तेमाल वाक्य में कहां और कैसे किया जाता है।

  • ‘गोदाम’ मुंशी प्रेमचंद का सर्वश्रेष्ठ उपन्यास।
  • महावीर जी ने कहा है, “अहिंसा परमो धर्मा”
  • लाल बहादुर शास्त्री जी ने कहा था, “जय जवान जय किसान”।
  • “प्राण जाए पर वचन ना जाई”
  • सुभाष चंद्र बोस जी का नारा था, ‘दिल्ली चलो’
  • राजीव कह रहा है, की ‘वह तुमसे बेहद प्रेम करता है’ ‘लक्ष्मण’ राम जी के भाई थे।
  • ‘ महाभारत’ एक प्राचीन काव्य ग्रंथ।
  • ‘जागरूकता’ बहुत जरूरी है।
  • ‘सूर्यास्त’ का समय बहुत खूबसूरत होता है।
  • आज आसमान में ‘तारे चमक’ रहे हैं।

उद्धरण चिन्ह कितने प्रकार के होते है

हिंदी में उद्धरण चिन्ह या  अवतरण चिह्न अमूमन दो प्रकार के होते हैं, जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बात कर रहे हैं। जैसे कि –

  • इकरा अवतरण चिह्न
  • दोहरा अवतरण चिह्न
अवतरण चिह्न

इकरा अवतरण चिह्न

इकरा अवतरण चिह्न जिसे अंग्रेजी में Single inverted comma (‘…. ‘) कहा जाता है इस चिन्ह का इस्तेमाल खासतौर पर वहां किया जाता है जहाँ किसी प्रसिद्ध व्यक्ति का नाम, किसी पुस्तक का नाम या किसी समाचार पत्र – पत्रिकाओं का नाम, कहावते, मुहावरे तथा कोई खास स्थान या बातो का ज़िक्र होता है।

उदहारण के लिए –

  • ‘गोदाम’ एक उपन्यास
  • ‘तुलसीदास’ एक महान कवी
  • रामायण’ की रचना ‘वाल्मीकि’ ने की थी
  • भारत का सबसे अच्छा समाचार पात्र ‘दैनिक भास्कर’ है
  • हाथ जोड़ का ‘नमस्कार’ करना चाहिए
  • सब धर्मो का अपना ‘धार्मिक ग्रन्थ’ होता है
  • गांधी जी ने कहा ‘आंधी एक सुनामी की तरह है, जिसे आप इंगित कर सकते हैं, लेकिन रोक नहीं सकते’।

दोहरा अवतरण चिह्न

दोहरा अवतरण चिह्न को अंग्रेजी में double inverted comma (“…..”) कहा जाता है। इसका प्रयोग किसी विशेष वाक्य में बिना बदलाव किए ज्यों का त्यों लिखने के लिए किया जाता है। जैसे किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की कहावत या बातें जिसे बिना परिवर्तन किए बिलकुल हु-बा-हु (same to same) समझाने या लिखने के लिए इस चिन्ह का इस्तेमाल कर सकते है।

उदहारण के लिए –

  • करो या मरों”
  • ‘कामायनी’ में ‘जयशंकर प्रसाद’ ने कहा है कि, “नारी तुम केवल श्रद्धा हो”
  • “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे”
  • अल्बर्ट आइंस्टाइन ने कहा था “ज्ञान शक्ति है”
  • “काम ज्ञान से कम नहीं होता है”, यह एक प्रसिद्ध कथन है।
  • “महत्वाकांक्षा का मोती निष्ठुरता कि सीपी में पलता है”
  • “पराधीन सपनेहु सुख नाही”
  • “ काल करे सो आज कर, आज करे सो अब”

वाक्य में अवतरण चिह्न या उद्धरण चिन्ह का प्रयोग

वाक्य में अवतरण चिह्न का इस्तेमाल दिए जाने वाले उद्धरण यानी कोट (quote) को दिखाने के लिए किया जाता है। खासतौर पर अवतरण चिह्न किसी वाक्य या शब्द की  प्राथमिकता तथा महत्वपूर्णता को दर्शाने के लिए किया जाता है। यहाँ निचे हम थोड़ा अधिक विस्तार से समझा रहे है।

1 .  वाक्य को उद्धत करने के लिए द्वितीय वाक्यांश अवतरण चिह्न चिन्हों में घेरा जाता है।

उदाहरण के लिए –

  • राजा ने कहा ” मुझे सपने देखने का अद्भुत अनुभव हुआ”
  • उसने कहा,”मैंने तुम्हें बहुत सालों बाद देखा”

 2 . अवतरण चिह्न को एकल शब्द या छोटे वाक्यांशों को चिन्हित करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण के लिए

  • उसका जवाब था, “हाँ “
  • पुस्तक का शीर्षक “अनुभव का सफर” है।

3 . कभी-कभी अवतरण चिह्न 3 अवतरण चिन्हों के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण के लिए –

  • उसने कहा,  “मैंने अपनी किताब ‘संगीत की दुनिया’ का लेखन पूरा कर लिया है”

निष्कर्ष

आज का यह लेख ‘अवतरण चिह्न या उद्धरण चिन्ह: परिभाषा, भेद और उदाहरण’ यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने जाना कि अवतरण चिह्न / उद्धरण चिन्ह क्या है (Avtaran Chinh in Hindi) तथा अवतरण चिह्न कितने प्रकार के हैं। साथ ही साथ हमने यहां आपको अवतरण चिह्न की परिभाषा और  उन के उदाहरण भी  बताएं।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी। इसी के साथ यदि यह लेख आपको उपयोगी लगा हो या पसंद आया हो तो इसे जितना हो सके उतना अधिक शेयर करें ताकि और भी लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।

FAQ

अवतरण चिह्न कितने प्रकार के होते हैं?

अवतरण चिह्न तो प्रकार के हैं – इकरा अवतरण चिह्न, दोहरा अवतरण चिह्न।

उद्धरण चिन्हों का उपयोग किया जाता है?

जब किसी शब्द या वाक्य को ज्यों का त्यों लिखना होता है या किसी विशेष वाक्य पर जोर देना होता है तो वहां पर इन चिन्हों का प्रयोग किया जाता है|

अवतरण चिह्न क्या है?

अवतरण चिह्न द्वारा उद्धरण यानी कोट (quote) चिन्हित किया जाता है जिससे पाठकों को पता चलता है कि निम्नलिखित वाक्य महत्पूर्ण है|

इकरा अवतरण चिह्न किसे कहते हैं?

जहाँ किसी प्रसिद्ध व्यक्ति का नाम, किसी पुस्तक का नाम या किसी समाचार पत्र – पत्रिकाओं का नाम, कहावते, मुहावरे तथा कोई खास स्थान या बातो का ज़िक्र हो और उस स्थान पर जिन चिन्ह का इस्तेमाल किया जाएं उसे इकरा अवतरण चिह्न कहते है।