FASTag Kya hai?

आज हमारा भारत दिन पर दिन आगे बढ़ रहा खुद को आधुनिकता से जोड़ रहा इसीलिए cashless India का प्रचलन चला है और इससे लोगो को काफी सुविधा हो रही तो भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने लोगो की सुविधा और भारत को आधुनिकता से जोड़ने के प्रयास में एक अहम निर्णय लिया और एक RFID ( Radio Frequency Identification) tag को लॉन्च किया जिसको की 1 जनवरी 2021 से सभी 4 चक्का वाहन और व्हीकल पर लगाना अनिवार्य हो गया | जिन चार चक्का वाहन मालिकों या उससे बड़ी गाड़ियों के पास ये tag  नहीं होगा जो उनको अप्रैल 2021 तक अपने गाड़ी पर ये टैग लगवाने के समय दिया गया है | यदि गाड़ी पर ये टैग नहीं होगा तो टोल प्लाजा पर आपको दुगना भुगतान करना होगा।

FASTag Kya hai?

रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग के माध्यम से हाईवे पर चलने वाले वाहन से cashless तरीके से टोल कलेक्शन के लिए इस्तमाल किया जाने वाला टैग को FASTag कहते है | यह टैग सभी वाहनों के विंडस्क्रीन पे लगाया जाता है ताकि टोल में से जाते समय टैग स्कैन होक आटोमेटिक टोल फीस कट सके|

क्यों हुई फास्टैग की शुरुआत ?

इसकी शुरुआत टोल प्लाज़ाओं पर लगने वाले लम्बे कतार से निजात पाने के लिए RFID टैग की शुरुआत की ताकि ऑनलाइन टोल टैक्स लिया जाय और गाड़ी बिना रोके ही अपना पैसा दे दे और चले जाय।

क्या फायदा है इससे ?

इस टैग के बहुत सारे फायदे मैं कुछ बताने की कोशिश कर रहा हु –

  1. भारत का आधुनिकता की तरफ एक कदम बढ़ा
  2. अब टोल प्लाज़ाओं पर लंबी कतारें नही लगेगी
  3. समय की बचत होगी
  4. और सबसे महत्वपूर्ण corruption नही होगी
  5. अब जितना भी पैसा टोल tax से मिलेगा पूरा data सरकार को जानकारी रहेगी।

कैसे काम करेगा फास्टैग ?

जब आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आएगी तब आपकी गाड़ी के विंड स्क्रीन पर लगे फास्टैग टैग को टोल प्लाजा पर लगा सेंसर उसको ट्रैक करेगा जैसे ही वो ट्रैक करेगा तो उसको आपकी पूरी जानकारी मिल जाएगी आपका account number , गाड़ी का नंबर सब कुछ और फिर आपके account से वो पैसा काट लेगा और आपकी गाड़ी भी नही रुकेगी और जब गाड़ी ही नही रुकी तो जाम का तो सवाल ही नही पैदा हो रहा और जब जाम नही लगेगा तो समय बचेगा ।

वाहन पर लगा यह टैग आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना काम शुरू कर देगा ।

ध्यान रहे जब जब इसका पैसा खत्म होगा आपको इसे रिचार्ज करवाना पड़ेगा यदि आप बार बार रिचार्ज करवाने से बचना चाहते है तो आप अपने फास्टैग को अपने बैंक account से लिंक कर दीजिए फिर recharge करवाने की समस्या खत्म हो जाएगी ।

क्या फास्टैग अनिवार्य है

जी बिल्कुल fastag अनिवार्य है अगर आपके पास फास्टैग नही है तो आपको टोल प्लाजा पर दुगना भुगतान करना पड़ेगा और इसके अलावा यदि आपके पास फास्टैग नही है तो आप अपनी गाड़ी का insurance नहीं करवा पाएंगे,  fitness certificate, PUC certificate और permit ये सब नही बनवा सकेंगे यदि आपको अपनी गाड़ी के बाकी के कागजात चाहिए तो fastag बनवाना ही पड़ेगा।

कैसे खरीदे फास्टैग ?

फास्टैग खरीदने के बहुत सारे तरीके हम नीचे आपको बताने का प्रयास कर रहे है-

  1. Toll प्लाजा से
  2. बैंकों से
  3. Paytm से
  4. Amazon से
  5. Flip card से
  6. Fino paytm bank से
  7. Paytm payment bank से
  1. Toll प्लाजा – ये एक offline प्रक्रिया है यदि आपको FASTag खरीदना है तो आप टोल प्लाजा जाइये और वहाँ कहिये की हमे FASTag चाहिए वहां आपसे जरूरी कागजात मांगे जाएंगे उसको verify करके फिर आपको फास्टैग उपलब्ध करा दिया जाएगा।
  2. बैंकों से – आज 22 बैंकों में फास्टैग की सुविधा उपलब्ध जिसके द्वारा आप online या offline FASTag खरीद सकते है ऑनलाइन लेने के लिए आपको बैंक के website पर जाना होगा वहाँ FASTag दिखेगा उसमे जाकर आवेदन करना होगा और यदि आपको offline करना है तो आप अपने बैंक में जाइये वहां कहिये की आपको FASTag चाहिए वो आपसे जो मांगे दे दीजियेगा फिर वो आपको फास्टैग दे देंगे।
  3. Amazon – FASTag की सुविधा amazon पर भी उपलब्ध है आप amazon से भी FASTag खरीद सकते है ।
  4. Flip card – आप flip card से भी FASTag खरीद सकते है।

फास्टैग को रिचार्ज कैसे करें ?

  • यदि फास्टैग NHAI प्रीपेड वॉलेट से जुड़ा है तो इसे चेक से या UPI ,phone pay , debit card/credit card, NEFT, Net banking आदि से रिचार्ज कर सकते है ।
    • यदि FASTag account से लिंक होता है तो पैसे सीधा account से काट लिया जाता है।
    • यदि paytm Wallet FASTag से लिंक हो तो पैसे सीधे paytm से काट लिया जाता है ।

बैंकों से online fastag कैसे खरीदे ?

सबसे पहले आपको उस बैंक के आधिकारिक website पर जाना है जिस बैंक से आप फास्टैग खरीदना चाहते वो कोई भी बैंक हो SBI , HDFC, axis bank या ICICI बैंक आपको इनके website पर जाना है जैसे ही आप website पर जाएंगे तो आपको home page पर ही FASTag का option मिलेगा क्योंकि सरकार कुछ बैंकों के साथ मिलकर फास्टैग को बढ़ावा देना चाह रही इसीलिए इसको होम पेज ओर ही दिखाया जाता है होम पेज पर Get FASTag या apply for fastag लिखा होगा उसपर क्लिक करें एक फॉर्म मिलेगा उसको भरकर submit कर दे आपको आपका फास्टैग कार्ड मिल जाएगा।

FASTag के लिए आवेदन कैसे करे?

आइये किसी एक बैंक का उदाहरण लेकर समझते है जैसे मान लीजिए आपका account axis  बैंक में है और आपको fastag के लिए आवेदन करना तो कैसे करेगा?

यदि आपको axis बैंक का fastag खरीदना है तो कुछ steps जान लीजिए –

  1. यदि आपको fastag खरीदना है तो सबसे पहले आप axis बैंक के आधिकारिक website पर जाइये।
  2. आप जैसे ही बैंक के होम पेज पर जाइयेगा आपको fastag का option दिखेगा और Get fastag या apply for fastag लिखा होगा उस पर क्लिक करना है
  3. उसके बाद आपसे एक फॉर्म भरने को कहेगा उस form में आपको कुछ basic जानकारी भरने होंगे इसके अलावा आपको आधार कार्ड,पैन कार्ड, address proof जैसे document और contact नंबर attach करने होंगे और फिर सबमिट करना होगा।
  4. जब आप फॉर्म  भर के submit करेंगे तो तब आपसे payment करने को बोलेगा जिसे आप किसी भी तरह pay कर सकते है।

कितना पैसा देना होगा

यदि आप पहली बार fastag खरीदेंगे तो आपको 200 रुपये फीस के रूप में देने होंगे जिसका भुगतना आप दे डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, NEFT, UPI जैसे चाहे कर सकते है इसके अलावा आपको 100 रुपए security के रूप में दिया जाए जो कि आपको तब वापस कर दिया जाएगा जब आप अपना फास्टैग account बंद कराने जाएंगे ।

Axis बैंक से recharge कैसे होगा?

तो उसके लिये सबसे पहले आपको जाना होगा fastag axis bank electronic toll collection के वेबसाइट पर

फिर आपको अपने कांटेक्ट नंबर या यूजरनेम या नेट बैंकिंग पासवर्ड के जरिये लॉगिन करना होगा

फिर आपको एक recharge account का option दिखेगा आपको उसपर click करना है और अपने क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिये payment करना होगा।

आप अपने fastag account में minimum 100 rupay और maximum 1 लाख rupay रख सकते है।

यहां एक बात और जान लीजिए कि यदि आप अपनी गाड़ी किसी को बेच देते है तो company या बैंक को इसकी सूचना देकर अपना फास्टैग बंद करवा दी ताकि जिसको बेचे होंगे उसका नया फास्टैग बनाया जा सके।

एक और बात है एक फास्टैग सिर्फ एक गाड़ी में आप लगा सकते है।

कैसे और कहा लगाते है ये कार्ड ?

बता दु की RFID द्वारा संचालित फास्टैग एक आयताकार कार्ड होता है जिसके पीछे एक colour  होता है और उसी colour को टोल प्लाजा पर लगा सेंसर ट्रैक करता है और ये कॉलर हर गाड़ी में अलग होता है तो अब जानते है कि इसको लगाते कैसे है ? सबसे पहले आप इस कार्ड को लेकर गाड़ी के अंदर बैठ जाये फिर कॉर्ड को उल्टा कर उसका ऊपरी सतह नोचे उसके नीचे गोंद होता है तो आप उस गोंद के ऊपर जो कागज होता है उसको उखाड़ के फेंक दीजिये और दूर उसी जगह  में चिपका दे ध्यान रहे जो कार्ड का अग्र भाग है यानी जहाँ fastag लिखा है बैंक का नाम लिखा है वो भाग ड्राइवर की तरफ रहेगा और जिधर से गोंद रहता है वो भाग पीछे की तरफ रहेगा ताकि टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके colour पर लगे इन्फार्मेशन को स्कैन कर आपके account  से पैसे काट सके और एक बात ध्यान रहे एक ही बार मे उसको चिपका देना है बड़िहा से यदि उसको एक बार मे बड़िहा से नही चिपकाए और उसको उखाड़ के दुबारा लगाए तो वो काम नहीं करेगा और आपको दुबारा एक दूसरा फास्टैग कार्ड खरीदना पड़ेगा।

अब आपके मन में एक सवाल घूम रहा होगा कि आखिर इसको लगाते कैसे है तो इसको गाड़ी के अंदर जाने के बाद विंड स्क्रीन यानी सीसे के ऊपर बीच में एक आईना होता है बस उस आईने के ठीक नीचे लगानी है।

शुरुआत में कैसी व्यवस्था था ?

जैसा कि हम जान चुके है कि फास्टैग को मुंबई में सबसे पहले लागू किया गया था तो जब ये शुरू हुआ था तो जो भी फास्टैग 2015 – 16 खरीदे है उनको 10% कैशबैक मिलता है जो 2016-17 खरीदे है उनको 7.5% कैशबैक मिलता है जो 2017-18 खरीदे है उनको 5% कैशबैक मिलता है और जो 2018-19 खरीदे है उनको 2.5% कैशबैक मिलता है और यदि आप एक बार फास्टैग खरीद लिए तो उसकी validity 5 वर्षों तक रहेगी यानी आपको 5 वर्ष बाद फिर नया फास्टैग कार्ड लेना होगा।

Paytm से फास्टैग कैसे ख़रीदे?

ये तो बात हो गई बैंक की लेकिन आइये अब जान लेते है कि यदि आपके पास paytm है और आप उससे ही फास्टैग खरीदना चाहते है तो कैसे खरीदे?

सबसे पहले आपको paytm open करना है जब आप paytm open करेंगे तो आपको होम पेज पर ही manage account दिख जाएगा उस पर आप क्लिक करें इसके अलावा paytm app पर विकल्प के रूप में fastag for car/jeep/van भी पा सकते है इनपर क्लिक करे उसके बाद खरीदे पर क्लिक करें।

उसके बाद आपका एक next पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपने गाड़ी का रजिस्टर्ड नंबर, RC (इसका आकार 4 कब से कम चाहिए) ये देना होगा आपको paytm न्यूनतम balance और security के तौर पर 400 रुपये होना अनिवार्य है जिसका भुगतान आपको करना है भुगतान की गई राशि में से 150 रुपये आपसे vollet में जोड़ दिए जाएंगे।

अब खरीदे पर टैप करें अपने अपलोड किए जानकारियों का सत्यापन के बाद टैग को paytm kyc के समय रजिस्टर्ड पते पर पहुँचाया जाएगा। लिए गए फास्टैग को आपके मोबाइल number से मैप किया जाएगा जिसका उपयोग order placement के दौरान किया जाएगा।

Paytm से recharge कैसे करे?

सबसे पहले आपको paytm open करना है search box में fastag search करना होगा उसके बाद recharge वाले option पर tap  करना होगा फिर यदि आपके wallet  में पैसा होगा तो तो आप जितने का करना चाहते है select करें उसके बाद recharge हो जाएगा और यदि आपके wallet  में पैसे नहीं होंगे तो आपको रिचार्ज करने को बोला जाएगा।

SMS की सुविधा उपलब्ध

आप जैसे ही टोल प्लाजा cross करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक sms आएगा जिसमें आपका account number या mobile रहेगा आपकी detail रहेगी और आपके paytm vollet या account से कितने पैसे कटे उसका विवरण रहेगा । और यदि आप cross किये गए प्लाजा पर 24 घंटे के अंदर वापस आते है तो आपको दुबारा पैसे नहीं देने होंगे लेकिन अगर आप 24 घंटे बाद आते है तो पैसे देने होंगे ।

यदि ज्यादा पैसे काट गए तो क्या करे ?

यदि आपके account या paytm wallet से ज्यादा पैसे कट जाते है तो आप toll plaza पर जाके अपना sms दिखा कर complain दे सकते है यदि आपके account से सच मे ज्यादा पैसे कटे होंगे तो वापस कर आपके account में आ जायेगा।

किसी टोल plaza से रोज गुजरना होगा तो क्या करें?

यदि आप किसी टोल प्लाजा के आस पास रहते है और रोज आपको उस टोल प्लाजा से गुजरना पड़ता है और आप कुछ concession  चाहते है तो आपको अपने सारे documents लेकर पास के टोल प्लाजा पर जाना होगा आपके documents का verification करने के बाद यदि आप उस टोल प्लाजा के 10 km के दायरे में आते होंगे तो आपको टोल प्लाजा पर काटने वाले राशि में कुछ concession  मिल जाएगा।

निष्कर्ष

RFID द्वारा संचालित इस फास्टैग के आ जाने से टोल प्लाजा पर लगने वाली लम्बी कतारों से लोगों को काफी राहत मिली है और समय की भी बचत हुई और कर्मचारियों द्वारा टोल प्लाजा पर हो रहे भ्रष्टाचार पर भी रोक लगा है अब कर्मचारी टोल प्लाजा पर हो रहे आमदनी में हेरफेर नहीं कर पायेगी ।

मंत्रालय का ये निर्णय काफी सराहनीय है ।

यदि आपको इस पोस्ट से जानकारी मिली हो और आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो comment करें ।

आगे पढ़िए

TPM 2.0 Kya Hai ? TPM 2.0 को कैसे enable करे?

Leave a Comment