विराम चिन्ह प्रयोग और नियम | Punctuation Marks in Hindi

विराम चिन्ह प्रयोग और नियम– इस लेख में आज हम बात करने वाले है की विराम चिन्ह क्या होता है तथा विराम चिन्ह के प्रकर कितने होते है आपको बता दें, की विराम चिन्ह (Punctuation Marks in Hindi) किसी भी भाषा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्यूँकि विराम चिन्ह के बिना कोई भी वाक्य अधूरा होता है |

वाक्य की सप्ष्टता और भावनाओ को समझने के लिए विराम चिन्हो के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम यह लेख लेकर आएं है तो चलिए फिर शुरू करते है और और जानते है विराम चिन्ह प्रयोग और नियम के बारे में

Table of Contents

विराम चिन्ह क्या होता है

वाक्य या शब्दों के बीच में प्रयोग किए जाने वाले चिन्हों को विराम चिन्ह कहा जाता है, जो लिखित भाषा में मात्राओं, संकेतों या स्वर व्यवस्था को स्पष्ट करने का काम करते हैं। इन चिन्हों का उपयोग वाक्य का संरचनात्मक और व्याकरणिक अर्थ स्पष्ट करने के लिए किया जाता है।

हिंदी भाषा में लिखते समय जिन चिन्हों का इस्तेमाल किया जाता है, विराम चिन्ह कहलाते हैं। यह विराम चिन्ह लेखक के भाव को प्रकट करने का कार्य करते हैं। अंग्रेजी में विराम चिन्ह को पंचूवेशन मार्क (Punctuation Marks) कहा जाता है। इतना ही नहीं इसे सरल भाषा में ठहराव भी कह सकते हैं।

विराम चिन्ह की परिभाषा क्या है

जब वाक्य में कहीं ठहरना या रुकना होता है, तो वैसे स्थानों पर जिन चिन्हों का इस्तेमाल किया जाता है उसे विराम चिन्ह कहते हैं। विराम चिन्ह का प्रयोग करके ही हम वाक्यों के भाव को स्पष्ट रूप से समझ पाते हैं। यूँ कहे तो विराम चिन्ह वाक्यों के अर्थ और भाव को संपूर्ण रूप से स्पष्ट करने का कार्य करता है।

आपको बता दें,  कि अंग्रेजी और हिंदी दोनों की भाषा में विराम चिन्ह बिल्कुल एक समान ही होते हैं, शिवाय एक विराम चिन्ह को छोड़कर और वह है, ‘पूर्ण विराम’ चिन्ह। जी हां हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में पूर्ण विराम चिन्ह को अलग-अलग रूप से लिखा जाता है, जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे  सरल भाषा में कहें तो, जिन वाक्यों में ठहरने, रुकने आदि के लिए लेखक चिन्हों का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें विराम चिन्ह कहा जाता है।

विराम चिन्ह के प्रकार क्या है

हिंदी में विभिन्न  प्रकार के विराम चिन्ह होते हैं, जिनके बारे में हम यहां नीचे विस्तार से बात करेंगे। जहां पर हम आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में विराम चिन्हों के नाम बता रहे हैं। जैसे कि

संख्याहिंदीअंग्रेजीचिह्न
1.पूर्ण विरामFull Stop.
2.अल्प विराम चिह्नComma,
3.प्रश्नवाचक चिह्नQuestion Mark?
4.विस्मयादिबोधक चिह्नExclamation Mark!
5. उप विरामColon:
6.अर्ध-योजक चिन्ह / अर्ध विरामSemicolon;
.कोष्ठक चिन्ह चिन्हBracket()
8.योजक चिन्हHyphen
9.उद्धरण चिन्ह / अवतरन चिन्हQuotation Mark‘…’
10.एकाधिक उद्धरण चिन्हDouble Quotation Mark / Inverted comma“…..”
11.लाघव चिन्ह / संक्षेप सूचकAbbreviation sign०    
12.विवरण चिन्हSign of Following:-    
13 .विस्मरण चिन्ह / त्रूटि पूरक चिन्ह / हंसपदOblivion sign^
14 .निर्देशक चिन्हSign of Dash

 पूर्ण विराम चिन्ह – Sign of Full Stop (।)

जहां वाक्य का समापन होता है यानी कि वाक्य के खत्म होने पर पूर्ण विराम चिन्ह चिन्ह लगाया जाता है।

जैसे कि –

  • ‘मैं बाजार जा रहा हूँ।
  • रीता किताब पढ़ रही है।
  • मनोज को आम बिल्कुल पसंद नहीं है।
  • राम मैदान में क्रिकेट खेल रहा है।

अल्प विराम चिन्ह – Sign of Comma (,)

वाक्य में जब वाक्यांशों को अलग करने की जरूरत होती है तो वहां अल्पविराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। यह शब्द और वाक्यांशों को संयोजित करने के लिए भी उपयोगी होता है। जिस जगह पर अल्पविराम का इस्तेमाल किया जाता है उस स्थान पर थोड़ी देर के लिए रुकना जरूरी होता है।

जैसे कि –

  • मैं अध्ययन कर रहा हूँ, लेकिन तू कहां जा रही है?
  • घर आते समय आलू, प्याज, खीरा लेते आना।
  • ठीक है, जैसा तुम कहो वैसा ही होगा।
  • राम ने कहा, मीरा अच्छी लड़की नहीं है।
  • राम, श्याम, लखन और विनोद क्रिकेट खेल रहे हैं।
  • राम के पास, बहुत ज्यादा खिलौने हैं।

प्रश्नवाचक चिन्ह – Sign of Quotation Mark (?)

वाक्य में जहां प्रश्न किया जाता है वैसे स्थान पर प्रश्नवाचक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। दूसरे शब्दों में कहे तो जिन वाक्यों मे प्रश्न पूछा जा रहा हूं वहां प्रश्नवाचक चिन्ह का इस्तेमाल किया जाता है। इसे अंग्रेजी में क्वेश्चन मार्क कहा जाता है।

जैसे –

  • तुम कहां जा रहे हो?
  • क्या तुम मुझे बुला रहे हो?
  • तुम्हारा नाम क्या है?
  • आप सब यहां क्यों आए हैं?
  • क्या आप सब ने खाना खा लिया?
  • क्या भारत की राजधानी दिल्ली है?
  • भारत का प्रधानमंत्री कौन है?

विस्मयादिबोधक चिन्ह – Sign of Exclamation (!)

जिन वाक्यों में आश्चर्य का बोध हो वहां पर विस्मयादिबोधक  चिन्ह का इस्तेमाल किया जाता है। सरल शब्दों में कहें, तो वाक्य में प्रयोग होने वाले ऐसे वाक्य  जो सुनने में आश्चर्यजनक हो, वहां इस चिन्ह का प्रयोग होता है। आमतौर पर वाक्य घृणा करुणा भय प्रेम से संबंधित शब्द हो सकते हैं।

जैसे –

  • छी-छी! यह तो बहुत गंदा है।
  • हे भगवान! अखिर ऐसा क्यों हुआ?
  • वाह! ये कितना सुंदर है।
  • अरे! तुम कब आए?
  • वाह! वाह! तुम्हारी क्या बात है।
  • आप यहाँ! ऐसे अचानक, सब ठीक है ना?

उप विराम – Sign of Colon (:)

 उप विराम को अपूर्ण विराम भी कहा जाता है, इस विराम चिन्ह का इस्तेमाल खासतौर पर शीर्षक की सप्ष्टता बताने के लिए किये जाता है इस विराम चिन्ह का इस्तेमाल अधूरे वाक्य में किया जाता है परन्तु वे वाक्य का महत्त्व अधिक होता है

जैसे की –

  • गोदाम: प्रेमचंद की सर्वश्रेष्ठ कहानी
  • तुलसीदास: एक महान कवी
  • जैसे: वह व्यक्ति अजब है
  • महाराण प्रताप: एक महान राजा

अर्द्ध विराम चिन्ह – Sign of Semicolon (;)

अर्धविराम को अंग्रेजी में सेमी कॉलम कहा जाता है इसका इस्तेमाल खासतौर पर मिश्रित वाक्य के बीच में किया जाता है। विराम चिन्ह का प्रयोग किसी महत्वपूर्ण वाक्य पर जोर देने के लिए किया जाता है या फिर इसका इस्तेमाल किसी मुख्य वाक्य के बाद में इस्तेमाल किया जाता है।

जैसे कि –

  • प्रिया स्कूल से सीधे घर आई; फिर उसने खाना खाया; टीवी देखी और सो गई।
  • पौष्टिक भोजन करना चाहिए; सेहत के लिए अच्छा होता है
  • सूर्योदय हो गया; पेड़ों पर चिड़िया चहचहाने लगी।
  • बारिश का मौसम आ गया; फूलों में कयारियां खिलने लगी।
  • आम फलों का राजा है; शायद इसलिए लोग इसे बहुत पसंद करते हैं।

कोष्ठक चिन्ह – Sign of Bracket ()

कोष्ठक चिन्ह का इस्तेमाल वाक्य के अर्थ को विस्तार पूर्वक समझने के लिए किया जाता है ख़ास तौर पर जब वाक्य में इस्तेमाल किये गए शब्द सही से समझ ना आ रहा हो या किसी शब्द के अनेक मतलब हो तो वह इस चिन्ह का इस्तेमाल किया जा सकता है इस चिन्ह को अंग्रेजी में bracket कहा जाता है |

जैसे की

  • राम (श्याम का भाई) अभी तक स्कूल से नहीं आया है
  • आज कक्षा में शिक्षक (विनीता मैम) को प्रिंसिपल से बहुत दांत मिली
  • कवी (तुलसीदास) की सभी कवितायेँ अद्तभुत है

योजक चिन्ह – Sign of Hyphen (-)

वाक्य में जब एक ही शब्द लगातार दो बार आए तो वहां योजक जिनका इस्तेमाल किया जाता है योजक चीन को Hyphen भी कहते हैं चिन्ह  का इस्तेमाल करके शब्दों के संबंध को स्पष्ट रूप से दर्शाया जाता है |

जैसे कि –

  • माता – पिता
  • भाई – बहन
  • छोटा – बड़ा
  • मामा – मामी
  • उतार – चढ़ाव

उद्धरण चिन्ह – Sign of Inverted Comma / Quotation mark  (‘ ‘)

वाक्य में मौजूद शब्द जिसका महत्त्व अधिक होता है या उस वाक्य पर ज़ोर देना होता है तो इस चिन्ह का इस्तेमाल किया जाता है

जैसे की –

  • राम ने कहा ‘ईमानदार व्यक्ति ही एक सफल इंसान बनसकता है’
  • जान्वी का कहां है, ‘दोस्ती बहुत बड़ी चीज़ होती है’
  • माँ हमेशा कहती है ‘झूट बोलना गलत बात है’

एकाधिक उद्धरण चिन्ह – Sign of Inverted Comma / Double Quotation mark (” “)

ऐसे वाक्य या शब्द जिसका नाहतव बहुत अधिक होता है या ऐसे वाक्य जो इतिहास में पहले ही किसी ने कहा हो वैसे वाक्यों में एकाधिक उद्धरण चिन्ह का इस्तेमाल किया जाता है ।

जैसे कि –

  • सुभाष चंद्र बोस ने कहा, “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा”
  • महावीर जी का कहना है, ” अहिंसा परमो धर्म”
  • “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे”
  • स्वामी विवेकानंद का कहना था, “खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है”

लाघव चिन्ह – Sign of Abbreviation sign (°)

इस चिन्ह का प्रयोग खासतौर पर अधूरे नाम या शब्द के अंत में किया जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो किसी बड़ी हस्ती या प्रसिद्ध चीज को शॉर्ट में लिखने के लिए उसके नाम का या उस चीज का पहला अक्षर लिख कर लाघव चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

जैसे कि –

  • प्रोफेसर के लिए – प्रो०
  • सेल्सियस सीखने के लिए – से०
  • डॉक्टर के लिए – डॉ०
  • पंडित के लिया पं०

विवरण चिन्ह – Sign of Following  (:—)

विवरण चिन्ह का इस्तेमाल ख़ास तौर पर वहां किया जाता है जहाँ कथन को और स्पष्ट रूप से बताना हो या किसी जानकारी को बताने के लिए प्राम्भ किये हो इसके आलावा इस चिन्ह का इस्तेमाल निर्देशन चिन्ह की तरह भी किया जाता है

जैसे की –

  • निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दें:-
  • जैसे की:-
  • उदाहरण के लिए:-
  • वाक्यांशों की सूचि निचे दी हुई है:-

हंस पद – Sign of OBlivion (^)

लिखते समय जब वाक्य में कोई शब्द छूट जाए तो अक्सर इस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। यानी कि जब हम कुछ लिख रहे होते हैं और बाकी के बीच में ही कोई शब्द बाकी रह जाता है या छूट जाता है लिखने को तो वहां हम इस तरह का चिन्ह इस्तेमाल करके वाक्य के ऊपर कुछ शब्द को लिख देते हैं।

जैसे कि –

                             लड़का

  • राम बहुत अच्छा ^ है।

                स्कूल

  • राधा ^ नहीं जाएगी।

निर्देशक चिन्ह – Sign of Dash (—)

निर्देशक चिन्ह दिखने में लगभग योजक चिन्ह की तरह ही दिखता है। लेकिन यह योजक चिन्ह से आकार में थोड़ा बड़ा होता है। इसे अंग्रेजी में Dash कहा जाता है। दरअसल अधूरे वाक्य को स्पष्ट रूप से बताने के लिए इस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

जैसे कि –

  • इसके बारे में नीचे जानेंगे जैसे —
  • महात्मा गांधी ने कहा — सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलो।
  • बेटा — मेरा सफर तो अभी बहुत लंबा है |

विराम चिन्ह का प्रयोग क्यों किया जाता है

दरअसल विराम चिन्ह का प्रयोग प्रायः हिंदी लिखते समय इस्तेमाल किया जाता है ताकि वाक्यों को स्पष्ट रूप से समझा जा  सके। लेखक हमेशा विराम चिन्हों का प्रयोग लिखते समय वाक्यों के बीच में करते हैं ताकि वाक्य के भाव को स्पष्ट रूप से प्रकट किया जा सके और पाठक को भी वाक्य पढ़ने में मजा आए और अच्छी तरह से समझ आए।

यदि वाक्यों में विराम चिन्ह का प्रयोग न किया जाए तो पाठकों को यह समझ ही नहीं आएगा कि किस वाक्य के अंत में रुकना है या वाक्य की समाप्ति कहां हुई है। यही कारण है, कि वाक्यों के बीच विराम चिन्हों का प्रयोग किया जाता है। जैसा कि हमने बताया हिंदी भाषा में विभिन्न प्रकार के विराम चिन्ह होते हैं, जिनमें से कुछ चिन्ह सबसे अधिक इस्तेमाल में लाए जाते हैं।

इन चिन्हों के कारण ही व्यक्ति के भावनाओं को लिखित रूप में भी प्रकट किया जा सकता है। जैसे कि वाक्य में कैरेक्टर कब आश्चर्यचकित हैं या कब प्रश्न पूछ रहे हैं या कहां पर वे वार्तालाप करते वक्त रुक रहे हैं आदि के बारे में पाठक पढ़ते समय अच्छी तरह से समझ पाते हैं।

इसे भी पढ़ें

अवतरण चिह्न या उद्धरण चिन्ह

संयुक्त क्रिया की परिभाषा, भेद और उदाहरण

विराम चिन्ह का क्या महत्व है

हिंदी भाषा हो या विश्व का कोई भी भाषा क्यूँ ना हो लिखते समय विराम चिन्हों का प्रयोग करना आवश्यक होता है। दरअसल आम बोलचाल की भाषा में हम हमेशा अपनी बातों को, अपने भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर पाते हैं। जब हम गुस्सा होते हैं, तो हम अपने शब्दों को या आवाज को ऊँचा कर लेते हैं,  जब हम प्रश्न पूछ रहे होते हैं तो हमारे भाव भिन्न होते हैं, जहां हमें रुकना होता है वहां हम बात करने के दौरान रुक जाते हैं और जब वाक्य समाप्त होता है,  तो वाक्य को हम वहीं छोड़ देते हैं।

लेकिन लिखित भाषा में इन चीजों को समझाना या समझना मुमकिन नहीं हो पाता। यही वजह है, कि कुछ ऐसे खास चिन्हों का इजाद किया गया है,  जिन्हें लिखते समय प्रायः इस्तेमाल में लाया जाता है ताकि लिखित वाक्यों की भावनाओं को उनके अभिप्राय को अच्छी तरह से समझा जा सके और मौखिक भाषा की तरह ही पढ़ते समय पाठक को लेखक द्वारा लिखी गई बातों की प्रत्येक भावनाओं और  विचारों को स्पष्ट रूप से समझ सके।

जैसे वाक्यों के बीच जब ठहराव आता है या हमें थोड़ी देर के लिए रुकना होता है, तो हम comma यानी अल्प विराम (,) का इस्तेमाल करते हैं और जहां वाक्य खत्म होता है वहां हम पूर्ण विराम (।) का इस्तेमाल करते हैं, जब हम किसी से प्रश्न कर रहे होते हैं तो प्रश्न वाचक चिन्ह (?) का इस्तेमाल करते हैं और जब कोई खास बात कह रहे होते हैं तो हम इनवर्टेड कोमा (“…”) का इस्तेमाल करते हैं। इन संकेतों की वजह से ही हम वाक्य की भावनाओं को स्पष्ट रूप से समझ पाते हैं।

निष्कर्ष

आज का यह लेख विराम चिन्ह: प्रयोग और नियम | Punctuation Marks in Hindi यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने जाना कि विराम चिन्ह किसे कहते हैं और हिंदी में विराम चिन्ह कितने प्रकार के होते हैं। उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और इस लेख के माध्यम से आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे l) जितना हो सके उतना अधिक शेयर करें और नीचे कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा ।

FAQ

विराम चिन्ह क्या है?

लिखित भाषा में उपयोग होने वाले चिन्हों को विराम चिन्ह कहते हैं, जो वाक्य को संरचित करने, संदेश को स्पष्ट करने और पठान को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रयुक्त होते हैं।

विराम चिन्ह का उपयोग कब करें?

जब वाक्यों में भावनाओं को स्पष्ट करना होता है, तो वहां पर विराम चिन्हों का इस्तेमाल किया जाता है।

पूर्ण विराम का प्रयोग कहां होता है?

जब वाक्य समाप्त हो जाता है, तो वहां पर पूर्ण विराम का इस्तेमाल किया जाता है।

विराम चिन्ह के कुछ प्रमुख  प्रकार जिनका इस्तेमाल अधिक किया जाता है?

विराम चिन्ह के प्रमुख प्रकार है – पूर्ण विराम, अल्पविराम, प्रश्नवाचक चिन्ह, विस्मयादिबोधक चिन्ह आदि।

क्या विराम चिन्ह वाक्यों के अंत में ही प्रयुक्त होते हैं?

जी नहीं! विराम चिन्ह का प्रयोग वाक्य के अंत के साथ-साथ वाक्यांशों को अलग करने के लिए भी किया जा सकता है। वे वाक्य कि संरचना को सुव्यवस्थित करने में मदद करते हैं। विराम चिन्ह विभिन्न प्रकार के होते हैं।

Leave a Comment